आपका मोकाजी टीवी वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत हैं। मोकाजी टीवी जोकि एक डिजिटल वेबसाइट व यूट्यूब चैनल भी हैं।
watch Above Video
मोकाजी टीवी का ऐप आप गूगल प्ले स्टोर से इनस्टॉल कर सकते हैं।
मोकाजी टीवी जोकि मोकाजी मीडिया एंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा संचालित हैं। मोकाजी मीडिया एंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड मीडिया और एंटरटेनमेंट के कार्यो जिसमे न्यूज़ ऑनलाइन और ऑफ लाइन व डिजिटल के साथ साथ शार्ट फिल्म्स,फिल्म्स और शार्ट फनी,कॉमेडी व ट्रेवल वीडियोस व अन्य सभी प्रकार के बेहतरीन व लीगल मनोरंजन व न्यूज़ से संबंधित कार्य कर रही हैं।

भविष्य में मोकाजी कंपनी न्यूज़ पेपर शुरू करेगी।
यानी मोकाजी कंपनी जोकि एक रजिस्टर्ड ट्रेड नाम हैं। मोकाजी ट्रेड नाम से दो कंपनीया हैं। मोकाजी मीडिया एंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड जोकि मीडिया व एंटरटेनमेंट व मोकाजी होटल्स प्राइवेट लिमिटेड जोकि टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी के कार्य कर रही है।
मैं मोती सिंह राठौड़ मोकाजी कंपनी का फाउंडर और डायरेक्टर हूँ।
मोकाजी कंपनी जोकि ऑनलाइन व डिजिटल कंटेंट स्वयं के व अपने साथ जुड़ने वाले डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स के कंटेंट को अपनी वेबसाइट व यूट्यूब चैनल व फेसबुक व इंस्टाग्राम व अन्य सभी सोशल प्लेटफार्म पर अपलोड करेगी।
फ्रीलांसर के साथ कंपनी लीगल एग्रीमेंट करेगी। जो दो तरह से डिजिटल कंटेंट डील करेगी। पहला कंटेंट की ऑन्सपोट फिक्स पेमेंट और दूसरा रॉयल्टी।
फ्रीलांसर मोकाजी कंपनी को लीगल न्यूज़ कंटेंट,साक्षत्कार,मोटिवेशन से लेकर अन्य सभी बेहतर विषयो व शार्ट फिल्म्स,शार्ट वीडियोस,वेब सीरीज को भेज सकेंगे।
मोकाजी की कंटेंट सेलेक्ट टीम फ्रीलांसर द्वारा भेजे गए कंटेंट को कम्पलीट पालिसी व प्राइवेसी के अनुसार चेक करके कंटेंट लीगल को तय करेंगे।
फ्रीलांसर्स के एरिया व संख्या खुली हैं। एक ही एरिया से कितने ही फ्रीलांसर हो सकते हैं।
मोकाजी कंपनी जिस एरिया के अपना तय कंटेंट क्रिएटर व रिपोर्टर व कैमरा टीम रखेगी उस एरिया का रेडियस यानी कितने किलोमीटर तक कार्य करेगी तय होगा।
फ्रीलांसर जो भी कंटेंट मोकाजी को भेजेंगे उन सभी कंटेंट की उपलोडिंग अधिकार सिर्फ मोकाजी के पास ही होगा।
विशेष: भविष्य में मोकाजी को दिए गये कंटेंट अन्य किसी भी यहाँ तक कि स्वयं भी अपनी तरफ से बिना मोकाजी लीगल की स्वीकृति के पाया जाता हैं। तो मोकाजी कंपनी उन सभी फ्रीलांसर्स पर लीगल एक्शन लेगी।
फ्रीलांसर जोकि बेहतरीन कंटेंट डेवेलोप करता हैं। तो कंपनी उनको परमानेंट रखने के लिए आमंत्रित कर सकती हैं। जिसमे फ्रीलांसर का कोई दबाव नही होगा।
फ्रीलांसर लीगल और उम्दा विषयो के कंटेंट ही भेजेंगे वही मान्य होंगे। ब्रॉडकास्टिंग में मोकाजी किसी बाहरी का हस्तक्षेप मानने के लिए बाध्य नही होगा।
किसी विशेष और हार्डकोर न्यूज़ कवरेज के लिए न्यूज़ कवरिंग की जानकारी शूट से पहले ऑफिसियल देनी होगी।मोकाजी टीवी वेबसाइट से लेकर सभी प्लेटफार्म पर कंटेंट उपलोड करने का अधिकार केवल मोकाजी टीवी के कंटेंट कंट्रोलर को ही होगा।
फ्रीलांसर्स प्रेस ट्रैनिंग व किट
माइक व मेम्बरशिप फॉर्म व एग्रीमेंट व 5 ,10,15 दिन की मोकाजी टीवी की तरफ से ट्रेनिंग जिसमे फ्रीलांसर्स को न्यूज़ व अन्य बेस्ट कंटेंट शूटिंग की सम्पूर्ण जानकारी दी जायेगी।
जिसमे न्यूज़ कवरेज से लेकर कंटेंट स्क्रिप्ट व एंकरिंग व अन्य शामिल होंगे।
फ्रीलांसर की ट्रेनिंग अवधि मोकाजी टीवी की कोर टीम तय करेगी। यदि आप एक फ्रीलांसर के रूप में न्यूज़ व कंटेंट क्रिएटर के रूप में मोकाजी टीवी से जुड़ना चाहते हैं। तो आपको मोकाजी टीवी की तरफ से ट्रेनिंग कम्पलीट करनी होगी। किसी भी कार्य को करने से पहले उसकी जानकारी व नियमो व कायदों को बेहतर करने के लिए ट्रेनिंग आवश्यक हैं। ट्रेनिंग के लिए हमारे मुंबई,दिल्ली व जोधपुर में से किसी भी ट्रेनिंग सेंटर्स पर तय करने के बाद सेंटर्स दिए जाएंगे।
ट्रेनिंग शुल्क व अवधि व नियम दिए गए हैं।
5000/- (5 दिन)
10,000/- (10 दिन)
15,000/- (15 दिन)
होस्टल और खाना अलग से
फ्रीलांसर्स जोकि मोकाजी टीवी के ट्रेनिंग के समय रुकने और खाने की व्यवस्था स्वयं की होगी। कोई बाध्यता नही। यदि मोकाजी टीवी की तरफ से व्यवस्था चाहता हैं तो
5000/- खाना और रहना 5 दिनों का
8000/- खाना और रहना 10 दिनों का
12000/- खाना और रहना 15 दिनों का
ट्रेनिंग समय 12 बजे दोपहर से 5 बजे तक डेली।
इसमें मोकाजी कंपनी आपको ट्रेनिंग सर्टिफिकेट उपलब्ध करवाएगी। जो आपके जीवन के हर क्षेत्र में अनुभव के रूप में काम आएंगे।
नोट: शूटिंग कैमरे व मोबाइल से की जा सकेगी। जोकि फ्रीलांसर्स का ही होगा। इसमें मोकाजी टीवी कुछ भी नही देगी।
साथ ही फ्रीलांसर्स को ऊपर तय मानकों का पालन नही करते पाया गया या ड्रिंक करके या अन्य किसी भी तरह के गलत तरीको से मोकाजी टीवी की छवि खराब करते पाए जाते हैं। तो उनके कंटेंट लीगल डील हमेशा के लिए कैंसिल कर दी जायेगी। व दिए गए भूतकाल के कंटेंट मोकाजी के लीगल अधिकार में आ जाएंगे।
अतः सभी फ्रीलांसर्स को मोकाजी टीवी के साथ जुड़कर अपने कंटेंट से कमाने का मौका देता हैं।
आप हमारी वेबसाइट व ऐप को इंसटाल करके सम्पूर्ण जानकारी पढ़ ले।
कंडीशन अप्लाई होगी।
ऊपर वर्णित मोकाजी टीवी पालिसी यदि फ्री लैंसर्स को पसंद व स्वीकार है तो ही फ्रीलांसर्स मोकाजी टीवी के साथ जुड़े।
इस पालिसी में प्रतिवर्ष अपडेट किया जायेगा। जोकि मान्य होगा।
ट्रेनिंग व अनुभव तरासने का मौका देती है मोकाजी कंपनी।
मोकाजी टीवी के रिपोर्टर बन कर आप फ्रीलांसर व कंपनी के रेगुलर कार्य को कर सकते हैं। साथ ही यदि आप मीडिया में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो मोकाजी टीवी आपको मीडिया में आगे बढ़ने के लिए मीडिया की अनुभवी टीम से आपको देगा ट्रेनिंग व अनुभव प्रमाण पत्र।
मोकाजी मीडिया एंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी जिसका अपना मीडिया प्लेटफार्म व ऐप के साथ सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपना पेज भी हैं।
साथ ही मोकाजी टीवी की अपनी वेबसाइट व अन्य ब्लॉग वेबसाइट भी हैं।
मोकाजी कंपनी आने वाले समय मे न्यूज़ के साथ साथ एंटरटेनमेंट के क्षेत्र में भी कार्य करेगी जिसमे फ़िल्म निर्माण शार्ट फिल्में व अन्य डिजिटल कंटेंट पर कार्य करेगी।
मोकाजी कंपनी युवाओ के लिए मीडिया एंड एंटरटेनमेंट में कैरियर बनाने के लिए पूर्ण प्रयास कर रही हैं।
मैं मोती सिंह राठौड़ जोकि मोकाजी मीडिया एंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड का फाउंडर डायरेक्टर हूँ।
मैं मोकाजी कंपनी को मीडिया एंड एंटरटेनमेंट में आगे बढ़ने के साथ साथ युवाओ को भी कैरियर बनाने में पूर्ण सपोर्ट करूँगा।
अतः यदि कोई भी युवा मीडिया एंड एंटरटेनमेंट में अपना कैरियर बनाना चाहता हैं मोकाजी से जुड़िये।
मोकाजी कंपनी आपको देगी एक बेहतर कैरियर में आगे बढ़ने में सहयोग। ।
आज डिजिटल व ऑनलाइन में विस्तृत क्षेत्र होने के कारण युवाओ को रोजगार में पूर्ण सहयोग
धन्यवाद
मोती सिंह राठौड़
फाउंडर & डायरेक्टर
एडिटर इन चीफ
मोकाजी टीवी
MOKAJI TV
MOKAJI NEWS
MOKAJI EXPRESS
मोकाजी मीडिया एंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड
संपर्क के लिए मेनू बार से Contact पेज पर जाए।
ऊपर मेनू बार से वेबसाइट के सभी पेज पर विजिट करे।
Send Your Query Here
Your Message में अपना कांटेक्ट नंबर जरूर लिखे।
व्हाट्सएप करे : 7020654349
व्हाट्सएप्प 9665151996